12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान

प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के कोल्हाना पंचायत स्थित मध्य विद्यालय नोनी परिसर में मुखिया सत्यम कुमार की अध्यक्षता में शिविर लगाया गया.

अलीगंज. प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के कोल्हाना पंचायत स्थित मध्य विद्यालय नोनी परिसर में मुखिया सत्यम कुमार की अध्यक्षता में शिविर लगाया गया. जिसका उद्घाटन बीडीओ अभिषेक भारती, सीओ रंजन कुमार दिवाकर, पीओ असलम हुसैन, सीडीपीओ ज्योति कुमारी, मुखिया सत्यम कुमार ने किया. बीडीओ अभिषेक भारती ने कहा कि शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये. जहां संबंधित विभागों की समस्याओं का आवेदन लिये गये. इस दौरान कई आवेदनों का निष्पादन ऑन-स्पोर्ट किये गये. शिविर में सभी कुल 154 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 70 मामले ऑन-दी- स्पॉट निबटाये गये. शेष बचे आवेदन को संबंधित विभाग में भेजकर कार्रवाई करने को कहा गया. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, अंचल निरिक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, पीएचसी प्रभारी डॉ नोमानी, विद्युत कनीय अभियंता शैलेश कुमार, कमलेश कुमार, अंचल डाटा ऑपरेटर शिव कुमार, आंगनबाड़ी सेविका सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे.

30 जनवरी तक चलेगा कार्यक्रम

लक्ष्मीपुर. जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर पूरे जिले में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत हो गयी है. यह कार्यक्रम 17 दिसंबर से 30 जनवरी तक चलेगा. लक्ष्मीपुर प्रखंड में 09 जनवरी को ही समाप्त हो जायेगा. बीडीओ प्रेम प्रकाश ने बताया कि यह कार्यक्रम 18 दिसंबर को गौरा पंचायत में कन्या मध्य विद्यालय गौरा में होगा. उसी प्रकार 19 दिसंबर को हरला पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय हरला में, 24 दिसंबर को ककनचोर पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय ककनचोर में, 26 दिसंबर को खिलार पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चट्टी खिलार में, 31 दिसंबर को दिग्घी पंचायत के पंचायत भवन दिग्घी में, 01 जनवरी को चिनबेरिया पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघिया में, 02 जनवरी को मड़ैया पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मड़ैया में, 07 जनवरी को काला पंचायत के पंचायत भवन काला में, 08 जनवरी को पीडरौन पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पीडरौन में, तथा 09 जनवरी 2025 को मोहनपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहनपुर में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगा. आज के कार्यक्रम में बीडीओ प्रेम प्रकाश के अलावे सीओ रविकांत, मनरेगा पीओ कौशलेंद्र कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार के साथ अन्य स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

छापा पंचायत में आये 150 से अधिक आवेदन आये

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के छापा पंचायत में मंगलवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन बीडीओ रविजी की देखरेख में आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ रविजी, मुखिया पप्पू यादव समेत अन्य लोगों ने किया. शिविर में लगभग डेढ़ सौ से अधिक आवेदन आये. जिसमें दर्जनों लोगों की समस्या सुनी गयी एवं उसकी त्वरित समाधान भी मौके पर किया गया. जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत में इस तरह का शिविर का आयोजन होना है. जहां सरकार द्वारा चलाई जा रही अतिमहत्वाकांक्षी योजना, आवास योजना, जन वितरण प्रणाली योजना, जमीन से संबंधित योजना समेत अन्य की समीक्षा करते हुए समाधान किया गया. इस दौरान कई ग्रामीणों ने नल-जल, राशन, आवास समेत अन्य के लिए आवेदन भी दिया. मौके पर कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें