Loading election data...

बल्लोपुर पहुंची प्रशासनिक टीम, पूर्व में बनाये गये हैलीपैड स्थल का लिया जायजा

जिला प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र स्थित बल्लोपुर घाट का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 9:59 PM

जमुई. जिला प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र स्थित बल्लोपुर घाट का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने बल्लोपुर गांव में बीते वर्ष 2019 और वर्ष 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर बनाये गये हैलीपेड का जायजा लिया. टीम में डीएम अभिलाषा शर्मा, एसपी चंद्र प्रकाश, डीडीसी सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन सहित पटना से आये कई पदाधिकारी भी थे. चर्चा है कि मध्य नवंबर में यहां किसी बड़े नेता का आगमन हो सकता है, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. इसे लेकर पूछे जाने पर अधिकारियों के द्वारा कहा गया कि अभी कुछ नहीं बताया जा सकता है. जानकारी के अनुसार तीन-चार दिन पहले भी अधिकारियों की काफिला यहां पहुंची थी और अब दूसरी बार शुक्रवार को जिला प्रशासन की टीम यहां जायजा लेने पहुंची. इस दौरान मीडियाकर्मियों को भी दूर रखा गया, ऐसे में किसी बड़े नेता के आगमन की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. गौरतलब है कि जिला प्रशासन की टीम ने जिस घाट का जायजा लिया है, वहां पीएम नरेंद्र मोदी पहले भी दो बार आ चुके हैं. वर्ष 2019 और वर्ष 2024 के अप्रैल माह में लोकसभा चुनाव में पीएम के द्वारा यहां से ही बिहार के चुनावी सभा का शुभारंभ किया गया था. चर्चा यह भी है कि मध्य नवंबर में बड़े नेता यहां सभा को संबोधित कर सकते हैं और इस दौरान जमुई को कई बड़ी सौगातें भी मिल सकती है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version