Jamui News : ईएमयू रैक में लगी आग की जांच करने मेमू कार शेड पहुंचे एडीआरएम

किऊल रेलवे स्टेशन पर खड़ी पटना-जसीडीह ईएमयू रैक में लगी थी आग

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 9:59 PM

झाझा.

किऊल रेलवे स्टेशन पर खड़ी पटना-जसीडीह ईएमयू की महिला बोगी में लगी आग की जांच करने एडीआरएम अनुपम कुमार चंदन, डिप्टी सीएम राजाराम पासवान, दानापुर व कचरापाड़ा के कई वरीय अधिकारी शुक्रवार को झाझा स्थित मेमू कारशेड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महिला बोगी में लगी आग की बारीकी से जांच की. कोच पर लगी आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद कोच को झाझा मेमू कार शेड लाया गया. एडीआरएम ने मोटर कोच की बारिकी से जांच करने के बाद शेड में रख-रखाब के लिए आए अन्य गाड़ियों के मोटर कोच की भी जांच की. जांच के दौरान उन्होंने कई चीजों को बारीकी से देखा. एडीआरएम ने जली कोच के अंदर, बाहर और नीचे स्वयं जांच की. इस दौरान उन्होंने मेमू कारशेड के वरीय मंडल विद्युत अभियंता संजीव कुमार से भी रख-रखाव के लिए आने वाले कोच के मोटर कोच से जुड़ी कई चीजों की जानकारी ली. हालांकि एडीआरएम ने बताया कि जो भी जांच की उसके बारे में वे अपने रेलवे के वरीय पदाधिकारी को सूचना देंगे. एडीआरएम ने कहा कि अभी जांच की जा रही है. बताते चलें कि उक्त गाड़ी को मेमू कारशेड में रखा गया है, जिसकी जांच बारीकी से की जा रही है. ताकि आग लगने का सही कारण लोगों के समक्ष आ सके. मौके पर आरपीएफ एसी हरेराम नारायण, स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी, टीआई रवि गुप्ता, संजीव कुमार, भरतभूषण समेत मेमूकार शेड के अधिकारी व दानापुर डिवीजन, हाजीपुर जोन के भी कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version