कृषि उद्यमी सेवा केंद्र का हुआ शुभारंभ
प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत अंतर्गत ढोलकटवा गांव में गुरुवार को जीविका कृषि उद्यमी सेवा केंद्र का शुभारंभ प्रखंड परियोजना प्रबंधक रणधीर कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया.
गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत अंतर्गत ढोलकटवा गांव में गुरुवार को जीविका कृषि उद्यमी सेवा केंद्र का शुभारंभ प्रखंड परियोजना प्रबंधक रणधीर कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. उन्होंने बताया कि जीविका कार्यालय गिद्धौर के देखरेख में संचालित कृषि उद्यमी केंद्र के संचालन का समाजिक, आर्थिक, उत्थान के लिये किया गया है. साथ ही कहा कि जीविका सामाजिक, आर्थिक रूप से गांव को कृषि समन्वित योजनाओं से लाभ पहुंचाकर समृद्ध बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है. इस कृषि उद्यमी केंद्र के माध्यम से कृषि कार्य में सहयोग हेतु सरकारी दर पर क्षेत्र के कृषकों को जीविका द्वारा सभी तरह के बीज, खाद दवा उपलब्ध करायी जायेगी और गांव के लोगों को लंबी दूरी तय कर मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा. मौके पर सामुदायिक समन्वयक रवि रंजन कुमार, राजू चौधरी, कार्यालय लेखापाल जितेंद्र चौधरी, एमआईएस धीरेंद्र कुमार, दामोदर पंडित, मुकेश मंडल, अविनाश कुमार के साथ-साथ जीविका दीदी उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है