धूमधाम से मनायी जायेगी अहिवर्ण जयंती
थाना क्षेत्र के टेलवा बाजार में बीते गुरुवार देर संध्या बरनवाल समाज की ओर से अहिवर्ण जयंती समारोह की तैयारी को लेकर बैठक की गयी.
सिमुलतला. थाना क्षेत्र के टेलवा बाजार में बीते गुरुवार देर संध्या बरनवाल समाज की ओर से अहिवर्ण जयंती समारोह की तैयारी को लेकर बैठक की गयी. इस बैठक में अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष के पद पर प्रवेश कुमार(बिक्की), सचिव के रूप में घनश्याम लाल एवं कोषाध्यक्ष के पद पर आशीष कुमार और अजय कुमार को चयन किया गया. इस बैठक के उपरांत प्रवेश कुमार ने बताया कि अहिवर्ण जयंती 26 दिसंबर को मनाया जायेगा. इस कार्यक्रम में सक्रिय सदस्य के रूप में अमित कुमार, विशाल कुमार, रंजन कुमार, सोनू कुमार एवं अजय कुमार को चुना गया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतवर्षीय बरनवाल महासभा के संयुक्त मंत्री सह पश्चिम बंगाल के बरनवाल संघ के अध्यक्ष गोपीनाथ बरनवाल, भारतवर्षीय बरनवाल महासभा के महामंत्री कृष्ण मुरारी बरनवाल, बिहार बरनवाल संघ के संरक्षक सदस्य बृजेश बरनवाल, जिला बरनवाल संघ के अध्यक्ष पलक धारी बरनवाल शामिल होगा. इस कार्यक्रम में टेलवा बाजार के अलावे, सिमुलतला, लोहिया चौक, कानोदी, बस्तीयाडीह, बिराजपुर के बरनवाल समाज के लोग शामिल होगे. इस जयंती में बच्चों का कार्यक्रम एवं अहिवर्ण महाराज की एक विशाल प्रभात फेरी निकाली जाएगी जो पूरे टेलवा बाजार का भ्रमण करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है