Loading election data...

सिमुलतला स्टेशन के दोनों प्लेटफाॅर्म पर जल्द होगी लिफ्ट की सुविधा: जयप्रकाश कुमार

रेलवे स्टेशन में योजना से जुड़ी सुविधाओं के संदर्भ में गति शक्ति योजना के एइएन जयप्रकाश कुमार ने बुधवार को सिमुलतला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 10:03 PM

सिमुलतला. रेलवे स्टेशन में योजना से जुड़ी सुविधाओं के संदर्भ में गति शक्ति योजना के एइएन जयप्रकाश कुमार ने बुधवार को सिमुलतला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पूरे स्टेशन परिसर का जायजा लिया. उन्होंने निर्माणाधीन विकास कार्यों के स्वीकृत नक्शा के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि सिमुलतला रेलवे स्टेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अमृत भारत योजना से विकास की लकीर खींची गयी है. इस स्टेशन से सामान्य से लेकर दिव्यांग व सभी यात्रियों के लिये यात्रा सरल और सुखद हो इसके लेकर विशेष प्रयास किया गया है. सामान्य बुकिंग काउंटर के साथ दिव्यांग बुकिंग काउंटर, प्लेटफार्म की लंबाई 600 सौ मीटर से ज्यादा किया जा रहा है. अब कोई ट्रेन का डब्बा प्लेटफार्म से बाहर नहीं होगा. पुराने फुटओवर ब्रिज को तोड़ कर नया चौड़ा लिफ्ट युक्त ब्रिज का निर्माण शीघ्र होगा, लिफ्ट अप और डाउन दोनों प्लेटफार्म में होगा, रैम पुल में भी अप और डाउन में स्लेटर का निर्माण होगा. इस व्यवस्था से सामान्य और दिव्यांग यात्री सुगम यात्रा कर पायेंगे. स्टेशन में प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी प्रतिक्षालय के साथ रिटायरिंग रूम की व्यवस्था भी की जा रही है. प्रवेश द्वारा को सुंदर और आकर्षक बनाया जायेगा. प्लेटफार्म के पुराने सभी निर्माण को हटाकर नया भवन निर्माण कार्य जारी है. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष मार्च तक सारे विकास कार्य पूर्ण हो जायेगें. इस दौरान स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार, सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर आशीष कुमार सिंह, आईओडब्ल्यू मनीष कुमार, बुकिंग सुप्रभाइजर गौतम प्रसाद सहित कई कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version