कलश शोभायात्रा के साथ भट्टा गांव में अखंड रामधुन का शुभारंभ

भक्तिमय रहा वातावरण

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 9:52 PM

सिकंदरा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खरडीह पंचायत के भट्टा गांव में सोमवार को 24 घंटे का अखंड रामधुनी को लेकर 91 सुहागिन महिलाओं व कुंआरी कन्याओं ने कलश शोभायात्रा निकाली. कलश शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु ढोल बाजे एवं डीजे की धुन पर थिरकते नजर आये. माथे पर कलश धारण कर चार किलोमीटर तक पदयात्रा करते हुए लोहंडा गांव के शिव मंदिर के समीप पहुंचे के बाद तालाब से पवित्र जल कलश में भरा गया. इसके बाद कलश यात्रज्ञ पुनः भट्टा गांव के लिए रवाना हुई. इस दौरान श्रद्धालु जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. भक्तों के जयकारों से इलाका गुंजायमान हो रहा था. मुख्य यजमान के रूप में पिंटू कुमार चंद्रवंशी एवं उनकी धर्मपत्नी खुशबू देवी ने कलश यात्रा में भाग लिया. भट्टा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार एवं बुधवार की संध्या रामलीला और भक्ति कथा का आयोजन किया जाएगा. रामलीला और कथा वाचन मंच का उद्घाटन स्थानीय विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी के द्वारा किया जाएगा. वहीं कलश शोभायात्रा में पिंटू राम चंद्रवंशी, मनोज राम चंद्रवंशी, देवेंद्र मंडल, मुन्ना कुमार पासवान ,सूरज यादव, फुलेश्वर यादव, शंभू यादव, रामबालक यादव, देवन पासवान, कलश धारण की हुई अर्चना कुमारी, पूजा कुमारी, प्रियंका देवी, रेखा कुमारी, पूनम कुमारी,रंजना कुमारी, साजन कुमारी, उषा देवी,पिंकी देवी, सहित सैकड़ों महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए.

अष्टयाम यज्ञ को लेकर निकाली गयी कलशयात्रा: बरहट.

प्रखंड के फुलवरिया तांती टोला स्थित काली मंदिर में आयोजित दो दिवसीय अष्टयाम को लेकर सोमवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा काली मंदिर परिसर से निकल कर कोल्हुआ केवाल, बाबा ढावा चौक, अक्षरा, मलयपुर बाजार होते हुए कीऊल नदी घाट पर पहुंची. यहां कलश में जल भर कर सभी श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचे. इस दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा. कार्यक्रम को लेकर पूरे गांव के लोगों में उत्साह देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version