अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पोस्टर का हुआ विमोचन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई में सदस्यों की बैठक नगर मंत्री नीतीश केशरी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 9:16 PM

झाझा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई में सदस्यों की बैठक नगर मंत्री नीतीश केशरी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. इसे लेकर कार्यालय पर अभाविप दक्षिण बिहार प्रांतीय अधिवेशन के मद्देनजर पोस्टर विमोचन किया गया. मौके पर दक्षिण बिहार प्रांत एसएफडी सह संयोजक सूरज बरनवाल व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रूपेश भारती ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के महासंगम तथा लघु बिहार के दर्शन के लिए झाझा इकाई के कार्यकर्ताओं ने अधिवेशन में जाने की योजना बनायी है. इस कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं से अपना संपर्क स्थापित करने का मौका मिलता है. यह चार दिवसीय कार्यक्रम में आगामी वर्षों का योजना बनाई जाती है. उसे पारित किया जाता है. जिसके अनुरूप कार्यकर्ता वर्षभर कैंपस में कार्य करते हैं. प्रांत अधिवेशन आगामी 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक आरके महाराजा कॉलेज आरा में होना तय हुआ है. मौके पर छात्र नेता हरिनंदन प्रजापति ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अधिवेशन में जाना हमसबों के लिए सौभाग्य की बात है. कार्यकर्ता इसमें लघु बिहार की दर्शन करते हैं तथा विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं से अपना संपर्क स्थापित करते हैं. जिससे आने वाले समय में संगठन को एक नई गति और दिशा मिलता है. मौके पर कॉलेज मंत्री राजेश यदुवंशी, मुन्ना कुमार, राहुल कुमार, मुकेश बरनवाल, रिंटू कुमार, राहुल कुमार, महेश कुमार, मंटू कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version