Loading election data...

सभी छठ घाटों की होगी साफ-सफाई- बीडीओ

लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी रविजी ने मंगलवार को नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष विपिन साह, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, नगर कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन वर्मा व अन्य के साथ शहर स्थित सभी घाट का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 8:52 PM

झाझा. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी रविजी ने मंगलवार को नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष विपिन साह, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, नगर कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन वर्मा व अन्य के साथ शहर स्थित सभी घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गणेशी मंदिर स्थित छठ घाट, राजक घाट, पुरानी बाजार स्थित वासंती दुर्गा स्थित छठ घाट समेत अन्य घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, सुरक्षा व अन्य के बाबत विस्तृत जानकारी संबंधित छठ घाट समिति से ली. साथ ही उन्होंने थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन वर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष विपिन साह के साथ विचार-विमर्श करते हुए सभी घाटों की सफाई की बात कही है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी जगह पर अत्यधिक भीड़ लगती है. इसके लिए सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं. उसी का जायजा हमलोगों ने लिया है. मौके पर वार्ड पार्षद रंजन अकेला, इतु झा, चुन्नू बरनवाल, बिट्टू चौरसिया, बिट्टू राम समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version