सभी बच्चों को हो पर्यावरण संरक्षण की जानकारी
साइकिल यात्रा एक विचार के सदस्यों ने किया पौधारोपण
जमुई. पर्यावरण की सुरक्षा हर किसी की जिम्मेदारी है. पर्यावरण शिक्षा एक समूह या समाज तक ही सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि सभी बच्चों को पर्यावरण के बचाव संबंधी जानकारी होनी चाहिए. उक्त बातें पर्यावरण संरक्षण अभियान को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे साइकिल यात्रा एक विचार के संस्थापक सदस्य रहे हरेराम कुमार सिंह ने रविवारीय यात्रा के क्रम में बरूअट्टा ग्राम में लोगों को जागरूक करते हुए कही. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों से सजग होकर कार्य करने की अपील की. इसके पूर्व मंच के आठ सदस्यों का दल सदर प्रखंड से साइकिल यात्रा निकल कर बरूअट्टा गांव पहुंचा और वहां पौधरोपण किया. मंच के सदस्य शेषनाथ राय ने बताया कि अभिवावक अपने बच्चे को एक वर्ग से दूसरे वर्ग में जाने के लिए एक साल मेहनत करवाते हैं, अच्छी पढ़ाई से अच्छा रिजल्ट मिलता है, जो हमारे भविष्य का निर्धारण भी करता है. इसी प्रकार प्रत्येक छात्र एक पौधा हर साल को अपनाते हुए एक पौधा प्रति साल लगायें और उसकी सुरक्षा का पूर्ण जिम्मेदारी लें तो यह एक निरंतर और जीवन भर चलने वाली प्रक्रिया होगी. यह हमारे भविष्य को सुरक्षित बनाने में उपयोगी साबित होगी. मौके पर संजय कुमार, आकाश कुमार ठाकुर, सिंटू कुमार, राहुल, ऋतुराज, धनुषधारी वर्मा, मनोज कुमार, कुंदन कुमार, राहुल कुमार, प्रिंस कुमार सहित दर्जनो लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है