झाझा. शहर से जोड़ने वाले बरमसिया पुल के जीर्णोद्धार व नये पुल की मांग हो रही है. इसको लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने गणेशी मंदिर के समीप जन संघर्ष मोर्चा संयोजक सह बिहार किसान समिति जिलाध्यक्ष विनोद यादव की अध्यक्षता में एकदिवसीय धरना दिया व प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एक स्वर से कहा जब तक पुल निर्माण नहीं किया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. लोगों ने कहा कि एक साल से बरमसिया पुल के पीलर के पास गड्ढा होते जा रहा है. इससे पुल की हालत जर्जर है. पुल का पीलर हवा में लटका हुआ है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विनोद यादव ने कहा कि पुल की स्थिति जर्जर होने और पीलर के नीचे गड्ढा होने से यह पुल कभी भी क्षतिग्रस्त होकर गिर सकता है. इससे कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूट जाएगा. उन्होंने कहा कि बरमसिया पुल प्रखंड मुख्यालय का प्रमुख पुल है. इससे प्रत्येक दिन हजारों की तादाद में लोगों का आवागमन होता है. पुल अगर ध्वस्त होता है तो इसका प्रभाव स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यवसाय सहित दैनिक मजदूरों पर पड़ेगा. इसलिए दो दिन के अंदर पुल की जर्जर स्थिति पर अगर जनप्रतिनिधि या जिला प्रशासन की ओर से ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आगामी 25 सितंबर को मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा. इसकी जबावदेही शासन प्रशासन की होगी. आगामी 30 सितंबर की बरमसिया पुल को जाम किया जाएगा. मौके पर मानव सेवा संघ के अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता, कामरेड योगी रावत, इंद्रदेव केसरी, दयाशंकर बरनबाल, गौरव सिंह राठौड़, मदन यादव, बसपा नेता राजू यादव, अरविंद दास समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है