महिला से गैंगरेप के मामले में तीनों आरोपित गिरफ्तार

नशे की हालत में गैंगरेप कर किया था पत्थर से हमला, मरा समझ नदी किनारे फेंक कर भाग निकले थे सभी आरोपित

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 7:26 PM

नशे की हालत में गैंगरेप कर किया था पत्थर से हमला, मरा समझ नदी किनारे फेंक कर भाग निकले थे सभी आरोपितजमुई.

जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में महादलित महिला से गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. गैंगरेप करने तथा मारपीट कर मरा समझ नदी के किनारे फेंक कर भाग जाने के मामले में तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले की जांच में फॉरेंसिक टीम को भी लगाया गया है. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य भी जमा किये हैं. जानकारी के अनुसार मलयपुर थाना क्षेत्र में एक महादलित महिला के साथ तीन लोगों ने मिलकर पहले गैंगरेप किया तथा साक्ष्य छुपाने की नीयत से उसकी हत्या की कोशिश की. उसके सिर पर पत्थर से वार किया. महिला बेहोश हो गयी, तो आरोपी उसे मरा समझ नदी किनारे छोड़ कर भाग गये. घटना को लेकर पीड़िता के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस इसकी छानबीन में जुटी थी. इसी दौरान यह सफलता मिली है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात महादलित महिला अपने भांजे के घर खाना लाने के लिए गयी थी. जब वह लौट रही थी तब गांव के ही एक युवक ने महिला को रास्ते में रोक लिया और अपने दो दोस्तों के साथ जबरन उसे नदी किनारे ले गया था उसके साथ गैंग रेप किया. रेप के दौरान पीड़ित महिला ने आरोपितों को पहचान लिया, इसके बाद आरोपितों ने हत्या की नीयत से महिला के चेहरे और शरीर पर पत्थर से हमला कर दिया. इस दौरान महिला बेहोश हो गयी, तो आरोपितों ने समझा कि महिला की मौत हो गयी है. इसके बाद वे उसे छोड़कर वहां से फरार हो गये. अगली सुबह जब महिला को होश आया तब वह अपने घर पहुंची और उसने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ही महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गांव निवासी माधव मांझी उर्फ वाल्मीकि मांझी पिता दरोगी मांझी, दिवाकर मांझी पिता नरसिंह मांझी तथा हीरा मांझी पिता रामदेव मांझी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपितों को गिरफ्तार करने वाले छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन, जमुई अंचल निरीक्षक प्रताप सिंह, मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक वीणा कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक सुजाता कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सहित मलयपुर थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

बोले एसपी

पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने बताया कि शनिवार को मलयपुर थाना क्षेत्र में एक 55 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप एवं मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी करने की सूचना मिली थी. इस मामले में एक टीम का गठन किया गया एवं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य भी एकत्रित किया है. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गैंगरेप में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version