ग्रामीणों ने पंचायत भवन निर्माण में लगाया अनियमितता का आरोप
प्रखंड की रतनपुर पंचायत में बनाये जा रहे पंचायत सरकार भवन में अनियमितता बरते जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.
गिद्धौर. प्रखंड की रतनपुर पंचायत में बनाये जा रहे पंचायत सरकार भवन में अनियमितता बरते जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. ग्रामीणों ने संवेदक पर घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि रतनपुर पंचायत में ढाई करोड़ की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन प्ंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि भवन निर्माण में घटिया स्तर के ईंट, सीमेंट, बालू आदि का धड़ल्ले से यहां प्रयोग किया जा रहा है. पंचायत के ग्रामीणों ने विभाग के संवेदक पर निर्माण कार्य के नाम पर सरकारी राशि के बंदर बांट करने का आरोप लगाया है. ग्रामीण भोला यादव, शंभू यादव, अशोक यादव, बबलू यादव, धर्मेंद्र कुमार, सुबोध राम, दिनेश यादव, वीरेंद्र राम, कार्तिक यादव, रंजीत यादव सहित अन्य लोगों ने बताया कि उक्त पंचायत सरकार भवन के निर्माण से पंचायत के ग्रामीणों को फायदा होगा, लेकिन जिस तरह से इसका निर्माण किया जा रहा है, उस से यह पंचायत सरकार भवन ज्यादा दिन नहीं टिक सकेगा. उन्होंने कहा कि जब हमने इस बारे में संवेदक के मुंशी और वहां मौजूद उनके सहयोगियों से इस बात की जानकारी लेनी चाही तब वह उल्टे ग्रामीण से दुर्व्यवहार करने लगे. ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक के सहयोगी कहा किजिनको कहना है कह दीजिये कुछ बिगड़ने वाला नहीं है.
योजना स्थल पर नहीं लगा है किसी तरह का बोर्ड
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य स्थल पर ना तो निर्माण कार्य योजना का बोर्ड लगा है, ना साइट पर कोई अभियंता मौजूद थे. लेबर के द्वारा कार्य किया जा रहा था, वहीं कार्य योजना से महज कुछ ही दूरी पर घटिया किस्म का सरिया रखा हुआ था, निर्माण कार्य की नींव में घटिया सामग्री का सरिया एवं सीमेंट दिया जा रहा है, जिससे निकट भविष्य में भवन की नींव कमजोर होने से ग्रामीण पंचायत सरकार भवन के गुणवत्ता प्रभावित होने को ले सवाल उठा रहे हैं. ग्रामीणों ने पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप नहीं बनाए जाने व निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किये जाने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से मामले में जांच की मांग कर रहे है.
कोट :
निर्माण कार्य में किसी भी तरह से निम्न स्तर के सामग्री का इस्तेमाल नहीं करना है. मामले की जानकारी मिली है और मेरे द्वारा स्थल निरीक्षण कर सामग्री की जांच की जायेगी.
रविशंकर पाठक, कार्यपालक अभियंताB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है