झाझा. दानापुर मंडल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बुधवार को विशेष सैलून से रेलवे स्टेशन झाझा पहुंचे. स्टेशन पहुंचने के बाद उन्होंने सभी प्लेटफार्म का निरीक्षण करते हुए ऊपरी पुल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी व अन्य रेलवे पदाधिकारी से विस्तार पूर्वक जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्रू कार्यालय, क्रू लॉबी व अन्य जगहों में उपस्थित कर्मचारियों से विस्तार पूर्वक ट्रेनों के परिचालन के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोको पायलट से परिचालन को लेकर जानकारी ली. डीआरएम ने ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम के बारे में लोको पायलट से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम से ट्रेनों के हो रहे परिचालन के दौरान किन-किन बिंदुओं पर सावधानी बरते हुए अपने कार्य को बेहतर कर सकते हैं, इसके लिए उन्होंने लोको पायलट, सहायक लोको पायलट के साथ संरक्षा संगोष्ठी भी की. इसमें उन्होंने रनिंग कर्मचारियों में सजगता, संरक्षा के साथ कार्य करने के प्रति जागरूकता पर चर्चा की और उनकी समस्याओं का निराकरण किया. संगोष्ठी के दौरान रनिंग कर्मियों ने बेहतर संरक्षित रेल संचालन को लेकर कई तरह के सुझाव भी दिये. डीआरएम ने सभी रेलकर्मियों से सदैव सजग व सतर्क रहने को कहा, ताकि किसी चूक की आशंका नहीं रहे और रेल परिचालन पूर्णतया संरक्षित रहे. ट्रेन के परिचालन के दौरान सदैव स्पैड की स्थिति से बचाव करने, सुरक्षित परिचालन रखने पर बल दिया. मौके पर मौजूद एडीआरएम आधार राज और सीनियर डीईई प्रशांत कुमार ने भी लोको पायलटों को परिचालन से जुड़ी कई तरह की जानकारी दी. डीआरएम ने बताया कि मुख्यत: दानापुर से झाझा तक निरीक्षण किया गया. झाझा में लोको पायलट को संरक्षित परिचालन को लेकर जानकारी दी जानी थी, जो दी गयी और यहां के लोको पायलटों ने ट्रेन परिचालन को लेकर पूछे जाने वाले सवाल पर सही जवाब दिया. लोको पायलट को लगातार संरक्षित परिचालन को लेकर आगे भी जागरूक किया जाएगा. एफओबी के पूर्ण निर्माण को लेकर उन्होंने बताया कि इस बार बजट आएगा. उसमें एफओबी का दिया हुआ प्रस्ताव पारित करवाने का भरपूर प्रयास रहेगा. वहीं रेलवे स्कूल में संचालित हो रहे केंद्रीय भवन के अपने भवन में शिफ्ट होने के बाद खाली पड़े स्कूल भवन के प्रशिक्षण केंद्र बनने के बारे में उन्होंने बताया कि इसके लिए भी प्रयास जारी है.
मौके पर थे मौजूद
मौके पर सीनियर डीपीओ, सीनियर डीईएन समेत दानापुर के अधीनस्थ अधिकारी के साथ झाझा रेलवे स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी, आरपीएफ एसी हरिनारायण राम, आरपीएफ इंस्पेक्टर अनीता कुमारी, मेमूकारशेड के सीनियर डीईई संजीव कुमार, आईओडब्ल्यू ओमप्रकाश, सीएचआइ गिरीश कुमार समेत अन्य कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है