20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमन राज का भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के साइंटिफिक ऑफिसर पद पर हुआ चयन

अमन का चयन प्रतिष्ठित भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है.

प्रतिनिधि, गिद्धौर. इंसान के मन में दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो सफलता आपके कदम चूमेगी, उक्त युक्ति को चरितार्थ कर दिखाया है. गिद्धौर प्रखंड की कोल्हुआ पंचायत के खड़हुआ गांव निवासी अमन राज ने. अमन का चयन प्रतिष्ठित भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है. अमन के इस चयन पर परिजनों व ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है. बताते चलें कि कोल्हुआ पंचायत के खड़हुआ गांव निवासी राजीव नयन मिश्रा के पुत्र अमन राज का भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर चयन से अमन ने अपने गांव खड़हुआ का नाम प्रखंड व जिले स्तर पर नाम रोशन कर दिया, उनी इस उपलब्धि पर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है. अमन ने 2024 के गेट की परीक्षा में भी ऑल इंडिया में 34 वां स्थान प्राप्त किया है. वहीं उन्होंने 2022 में आईआईटी गुवाहटी से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया है. अमन पटना के संत माइकल स्कूल से 2015 में मैट्रिक की परीक्षा 92 प्रतिशत अंकों से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की, वहीं बारहवीं की परीक्षा भी उक्त विद्यालय से 89 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है. अमन के पिता राजीव नयन मिश्रा पटना दूरदर्शन में कार्यरत हैं, वहीं मां आशा रानी गृहिणी है, अमन के चाचा संजय कुमार मिश्रा गिद्धौर प्रखंड के मध्य विद्यालय धोवघट में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं. अमन की इस उपलब्धि पर बहन अर्चिता आईआईटी पटना में अध्ययनरत, चाचा संजय कुमार मिश्रा, अरविंद कुमार मिश्रा, आनंद किशोर मिश्रा, अशोक मिश्रा, शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह, झारखंड के नेत्र चिकित्सक डॉ. निलेन्दु दत्त मिश्रा, शिक्षाविद व प्राइवेट स्कूल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण झा, समाजसेवी रमाकांत मिश्रा, सच्चिदानंद मिश्रा सहित कई बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों ने अमन की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें