जमुई जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष बने अमरेंद्र

सभी पद पर एक-एक उम्मीदवार रहने के कारण निर्विरोध हुए विजयी

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 10:07 PM

जमुई. जिला मुख्यालय स्थित जेनेक्स ब्रिज होटल स्थित सभागार परिसर में शनिवार को जमुई जिला क्रिकेट संघ का चुनाव हुआ. बिहार क्रिकेट संघ के ऑब्जर्वर मनोज कुमार, आनंद मिश्रा, मुख्य चुनाव अधिकारी रूपेश कुमार सिंह, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, डॉ निरंजन कुमार के नेतृत्व में चुनावी प्रक्रिया हुई और चुनाव अधिकारी के द्वारा अध्यक्ष पद अमरेंद्र कुमार अत्री उर्फ खोखन जी, उपाध्यक्ष पद पर अशोक कुमार सिंह, सचिव पद पर राजेश कुमार, संयुक्त सचिव पद पर राकेश कुमार और कोषाध्यक्ष पद पर प्रकाश कुमार भालोटिया की जीत की घोषणा की गयी. चुनाव अधिकारी ने बताया कि जिला किक्रेट संघ का चुनाव हरेक तीन साल में कराया जाता है. बिहार क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार इस वर्ष भी 21 नवंबर से 24 नवंबर तक नामांकन की प्रक्रिया हुई. इसके उपरांत अन्य सभी तरह की प्रक्रिया पूरी करने के बाद तीस नवंबर को मतदान कराया जाना था. लेकिन सभी पदों पर एक-एक उम्मीदवार ही रहने के कारण सभी को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया. मौके पर पर्यवेक्षक मनोज कुमार, आनंद मिश्रा, बीसीए प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, डॉ एसएन झा, डीडी वर्मा, बलदेव प्रसाद भगत, विजय सर्राफ सहित अन्य लोगों ने भी समारोह को संबोधित किया और जमुई में क्रिकेट की उपलब्धियों को गिनाया.

जिला क्रिकेट संघ प्रतिभा को उभारने को लेकर रहता है प्रयत्नशील

नव निर्वाचित अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अत्री ने कहा कि जिला क्रिकेट संघ हमेशा युवा-युवतियों की प्रतिभा को उभारने को लेकर प्रयत्नशील रहा है और यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जिले में बड़े स्तरों पर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन किया जायेगा. सचिव राजेश कुमार ने कहा कि जमुई जिला में क्रिकेट को नई पहचान के साथ नया आयाम देने के लिए भागीरथी प्रयास किये जाएंगे. इस दौरान निवर्तमान सचिव इमरान खान, बंटी भालोटिया, खेल प्रेमी राजेश कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, सुमित कुमार सिंह, सत्यम सिंह, आदित्य कुमार सिंह, मो जावेद, सौरभ गोयल, वीरेश भगत, राजेश दुवे के साथ-साथ काफी संख्या में खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version