20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाडले को देश की सेवा में समर्पित कर चौड़ा हुआ सीना

कुमार गांव निवासी जेपी सेनानी स्व ई अंबिका सिंह के पौत्र व संजय कुमार के सुपुत्र अमृतांशु कश्यप उर्फ शुभम ने भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट का रैंक हासिल कर जिले ही नहीं वरन पूरे राज्य को गौरवान्वित कर दिया है.

सिकंदरा. प्रखंड क्षेत्र के कुमार गांव निवासी जेपी सेनानी स्व ई अंबिका सिंह के पौत्र व संजय कुमार के सुपुत्र अमृतांशु कश्यप उर्फ शुभम ने भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट का रैंक हासिल कर जिले ही नहीं वरन पूरे राज्य को गौरवान्वित कर दिया है. बीते शनिवार को देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में आयोजित 155वें पासिंग आउट परेड में कमीशन प्राप्त कर लेफ्टिनेंट अमृतांशु कश्यप ने थल सेना में अपने सफर की शुरुआत की. पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर नेपाल सेना के प्रमुख जनरल अशोक राज सिगडेल शामिल हुए थे. इस दौरान भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा, लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन एवं मेजर जनरल आलोक नरेश की उपस्थिति में कमीशन प्राप्त कर अमृतांशु ने आर्मी में लेफ्टिनेंट का रैंक हासिल किया. अमृतांशु बचपन से ही पढ़ाई में कुशाग्र था. उसने दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना से 10वीं की परीक्षा 2018 में 93.6% एवं 12वीं की परीक्षा 2020 में 92.4% अंकों के साथ उत्तीर्ण की. जिसके उपरांत 12वीं एवं जेईई मैन के प्राप्तांक के आधार पर 2020 में अमृतांशु का चयन भारतीय सेना के तकनीकी सेवा कोर 44 में हो गया. इस दौरान उसने ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी गया में एक वर्ष एवं मिलिट्री कॉलेज ऑफ मेकेनिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग सिकंदराबाद में 3 वर्षों तक प्रशिक्षण प्राप्त किया.

पुत्र की सफलता पर माता-पिता आह्लादित

अमृतांशु के दादा स्व. अंबिका सिंह की पहचान क्षेत्र के चर्चित समाजसेवी के रूप रही थी. स्व. अंबिका सिंह बिजली विभाग में कार्यपालक अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. वहीं सेवा काल के दौरान ही आपातकाल का विरोध करने पर उन्हें दमनकारी मीसा कानून के तहत गिरफ्तार भी किया गया था. अमृतांशु के पिता संजय कुमार दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. अमृतांशु की सफलता पर पिता संजय कुमार व मां अनुपम कुमारी काफी आह्लादित हैं. शनिवार को अमृतांशु के माता पिता समेत पूरे परिवार ने देहरादून पहुंच कर पासिंग आउट परेड के प्रत्यक्षदर्शी बना था. इस दौरान पिता संजय कुमार व मां अनुपम कुमारी ने पासिंग आउट परेड के उपरांत अपने पुत्र अमृतांशु कश्यप के कंधे पर रैंक लगा कर अपने लाडले को देश की सेवा में समर्पित किया. पासिंग आउट परेड के उपरांत अमृतांशु के पिता संजय कुमार ने कहा कि अपने पुत्र के कंधे पर भारतीय सेना का रैंक व स्टार लगाना काफी गौरवपूर्ण और भावुक कर देने वाला पल था. उन्होंने कहा कि अपने पुत्र को देश की सेवा में समर्पित करने के बाद मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया.

कुमार गांव समेत पूरा क्षेत्र गौरवान्वित

अमृतांशु की इस अप्रतिम सफलता पर कुमार गांव समेत पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है. अमृतांशु की इस अप्रतिम सफलता पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नवलकिशोर सिंह, वरिष्ठ जद यू नेता चंद्रदेव सिंह, भाजपा नेता सह व्यापार मंडल अध्यक्ष हरदेव सिंह, कुमार पंचायत के मुखिया शंभु सिंह, मां नेतुला मंदिर समिति के सचिव कृष्णनंदन सिंह, ग्रामीण नवलेश सिंह, मनोज कुमार, रॉकी कुमार, मनीष कुमार समेत कई लोगों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें