गुड्डू सिंह हत्याकांड के एक आरोपित ने न्यायालय में किया समर्पण

थाना क्षेत्र के केवाली गांव के चर्चित गुड्डू सिंह हत्याकांड में एक आरोपित ने बीते मंगलवार की शाम जमुई न्यायालय में समर्पण कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 9:28 PM

सोनो. थाना क्षेत्र के केवाली गांव के चर्चित गुड्डू सिंह हत्याकांड में एक आरोपित ने बीते मंगलवार की शाम जमुई न्यायालय में समर्पण कर दिया. उक्त कांड के आरोपित दो भाईयों सुमन कुमार ऊर्फ सोनू और गुलशन कुमार में से सुमन कुमार उर्फ सोनू ने न्यायालय में अपने को सरेंडर किया. जानकारी देते हुए झाझा अंचल पुलिस निरीक्षक सह सोनो थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना के बाद से ही फरार दोनों भाई जब पुलिस के हत्थे नहीं आया तब न्यायालय से वारंट जारी हुआ था. वारंट के बाद भी उपस्थित न होने पर घर में इश्तेहार चिपकाने और उसके उपरांत घर की कुर्की को लेकर न्यायालय से आदेश प्राप्त हो गया था. इधर, पुलिस द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा था. स्थिति को देखते हुए बीते मंगलवार की शाम में सुमन कुमार ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया है. उन्होंने बताया कि चूंकि गुलशन कुमार अभी भी फरार है लिहाजा इश्तेहार और उसके उपरांत कुर्की की प्रक्रिया अभी भी होगी सिर्फ इश्तेहार से सुमन कुमार का नाम हटेगा. इश्तेहार के बाद भी गुलशन के सरेंडर न होने पर उसके घर की कुर्की होगी. बताते चलें कि बीते 20 अप्रैल की शाम बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों की पंचायत के लिए पंचायत भवन पहुंचने पर गुड्डू सिंह पर दोनो आरोपित भाइयों द्वारा क्रमशः गोली बारी की गई जिससे गुड्डू सिंह की मृत्यु हो गई थी. घटना के बाद आरोपित फरार हो गए थे. मृतक के पुत्र ने पड़ोसी दोनों भाइयों सुमन कुमार और गुलशन कुमार को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version