गोलीबारी से कोल्हुआ के ग्रामीणों में दहशत का माहौल

घटना के बाद पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 10:26 PM

गिद्धौर. कोल्हुआ बालू डंपिंग यार्ड में शनिवार देर रात्रि उपजे विवाद के बाद रविवार सुबह हुई गोलीबारी की घटना से पूरे गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. दहशत का आलम है कि गांव के लोग कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार कुंदन बालू डंपिंग यार्ड में मुंशी का काम करता था. उसका गिद्धौर भाग संख्या तीन की जिला पार्षद सदस्या सह ग्रामीण अनिता देवी के पति ललन राम, दिवाकर राम, अशोक राम, पिंटू राम से विवाद चल रहा था. बताया जाता है कि शनिवार रात्रि कुंदन राम व अशोक राम के बीच जमकर मारपीट हुई थी. इसमें अशोक राम घायल हो गया था. अशोक जिला पार्षद सदस्य अनिता देवी का देवर है. गोलीबारी में घायल कुंदन की रोते-बिलखते मां सुशीला देवी समेत अन्य परिजनों ने साफ तौर पर बताया कि इन लोगों ने ही घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version