17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : मारपीट से आक्रोशित लोगों ने विद्यालय में की तालाबंदी

डीईओ ने समझा-बुझाकर खोलवाया ताला

बरहट.

प्रखंड स्थित भलुका के कुछ ग्रामीणों ने गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय भलुका के समक्ष हंगामा किया और विद्यालय में तालाबंदी भी कर दी. आक्रोशित हीरा मांझी सहित अन्य लोगों ने बताया कि बीते बुधवार को छात्रों ने स्कूल परिसर में मेरा पुत्र जो सातवीं कक्षा का छात्र है, के साथ मारपीट की थी. था. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. गर्दन पर गंभीर चोट आने से उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है. आक्रोशित लोगों ने कहा कि जिस वक्त रवि के साथ मारपीट की जा रही थी, उस वक्त सभी शिक्षक भी स्कूल में ही थे. लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया. जानकारी के अनुसार, स्कूल में तालाबंदी कर देने से करीब दो घंटे तक स्कूल के समक्ष अफरा-तफरी का माहौल रहा. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार द्वारा लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी बात को अनसुना कर दिया. प्रधानाध्यापक घनंजय कुमार द्वारा इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद मिश्र को दी गयी. सूचना पाकर पहुंचे शिक्षा पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद मिश्र ने घायल छात्र रवि के अभिभावक को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद घायल रवि के घर जाकर हाल-चाल लिया. मारपीट करनेवाले छात्र पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया आवेदन

घटना को लेकर घायल छात्र रवि के पिता हीरा मांझी ने दर्जन भर ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिया. अपने आवेदन में उन्होंने बताया कि जिस समय रवि को स्कूली छात्रों द्वारा पीटा जा रहा था. उस समय शिक्षक मोबाइल पर व्यस्त थे. मारपीट में घायल होकर रवि स्कूल के छत पर बेहोश पड़ा हुआ था. इसकी सूचना ग्रामीणों से मिलने के बाद हमलोग पहुंचे और उसे उठाकर सदर अस्पताल ले गये. उन्होंने मारपीट के दोषी छात्र व शिक्षकों पर भी कार्रवाई करने की मांग की.

कहते हैं प्रभारी प्रधानाध्यापक

इसे लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार ने बताया कि कक्षा सात में पढ़ रहे रवि कुमार और कक्षा आठ के छात्र रोहित कुमार के बीच खेल-खेल में ही झगड़ा हो गया था. छात्र रवि को चोट लगी है, इलाज कराया गया है. इस मामले को लेकर स्कूल परिसर में ग्रामीणों की एक मीटिंग करवायी जा रही है, ताकि आगे इस तरह की घटना घटित नहीं हो.

कहते हैं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी

इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद मिश्र ने बताया कि विद्यालय में मारपीट की घटना को लेकर घायल छात्र व ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में ताला लगाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर स्कूल पहुंचकर और आक्रोशित लोगों से बात कर ताला खुलवाया गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर न्यायोचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें