Loading election data...

घायल मजदूर की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने चकाई थाना का किया घेराव

प्रखंड अंतर्गत उरवा भलुआ गांव में निर्माणाधीन इथनॉल फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर बुधन पासवान की मौत हो जाने पर आक्रोशित लोगों ने चकाई थाना घेराव कर हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 9:08 PM

चकाई/ सरौन. प्रखंड अंतर्गत उरवा भलुआ गांव में निर्माणाधीन इथनॉल फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर बुधन पासवान की मौत हो जाने पर आक्रोशित लोगों ने चकाई थाना घेराव कर हंगामा किया. इसके बाद चकाई चौक पर शव को रखकर यातायात को बाधित कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने के साथ-साथ घटना में संलिप्त लोगों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की. सूचना मिलते ही डीएसपी राजेश कुमार पुलिस बल के साथ चकाई चौक पहुंचे और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग कुछ भी मानने को तैयार नहीं हो रहे थे. मृतक बुधन पासवान के भाई भोला पासवान, पवन पासवान, छोटू पासवान सहित अन्य परिजनों ने इथनॉल फैक्ट्री के मैनेजर कमला कांत दान उर्फ तोतन दा व उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी करने के साथ-साथ घटना में संलिप्त सभी को कड़ी-से-कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे थे. भोला पासवान ने बताया कि उक्त लोगों द्वारा जमीन हड़पने को लेकर मेरे भाई पर दबाव बनाया जा रहा था और इस कारण से ही मेरे भाई की हत्या कर दी गयी. पुलिस पदाधिकारी के द्वारा काफी मशक्कत के बाद लोग शांत हुए और सड़क जाम हटाया गया.

बुधन पासवान के साथ की गयी थी मारपीट, मरा समझ झाड़ी में फेंक दिया था

विदित हो कि बीते 17 सितंबर की रात बालागोजी निवासी बुधन पासवान को बेरहमी से मारपीट कर मरा हुआ समझ कर झाड़ी में फेंक दिया था. रात में घर नहीं पहुंचने पर उसके परिजन 18 सितंबर को खोजबीन करने लगे और इस क्रम में उन्हें झाड़ी में पाया गया था. परिजन के द्वारा आनन-फानन में बुधन पासवान को चकाई रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर अस्पताल भेज दिया था, लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं होने पर दुर्गापुर स्थित मिशन अस्पताल भेज दिया गया. जहां उपचार कराया जा रहा था. इलाज के दौरान ही बीते बुधवार को उनकी मौत हो गयी. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी बिमला देवी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया था. पुलिस कार्रवाई करते हुए चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उन्होंने बताया कि मजदूर बुधन की मौत के बाद उसके परिजनों ने दूसरी आवेदन दिया है जिसमें प्लांट के मैनेजर तोतल बंगाली सहित कुछ अन्य लोगों को इस मामले में संलिप्त बताते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की गयी है. इस मामले में संलिप्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. जाम स्थल पर लोजपा आर नेता प्रसादी पासवान, जिला परिषद उपाध्यक्ष राकेश पासवान, जिप सदस्य सलोमी मुर्मू, अनिल गौतम, शंकर पासवान, अभय पासवान, अमित तिवारी, कांग्रेस दास, दिनेश पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version