Jamui News : आक्रोशित धरनार्थियों ने किया सांसद का पुतला दहन
दिशा की बैठक में धरनार्थियों के मांग पर चर्चा नहीं करना अनुसूचित जाति जनजाति की उपेक्षा : भाकपा माले
जमुई.
अपनी मांगों के समर्थन में भाकपा माले की ओर से शुक्रवार को 12वें दिन भी से बाबा साहेब के प्रतिमा स्थल पर धरना दिया गया. साथ ही कचहरी चौक पर सांसद अरुण भारती का पुतला दहन किया. भाकपा माले नेता मनोज कुमार पांडेय, बाबू साहब सिंह ने कहा कि नवनिर्वाचित सांसद अरुण भारती पिछले तीन दिनों से जमुई में रहे, लेकिन धरना पर बैठे अनुसूचित जाति, जनजाति के सवालों पर चुप्पी साधे रहे. इस सवाल पर उनके द्वारा चर्चा तक नहीं करना, जनजाति समाज के प्रति उनकी उपेक्षा प्रदर्शित करता है. कामरेड संजय राय ने कहा कि सैकड़ों धरनार्थी वनाधिकार कानून के तहत जंगल में बसे आदिवासी व गैर आदिवासी परिवार को जमीन का पर्चा दिलाने, महान स्वतंत्रता सेनानी सिदो-कान्हो की आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर रात-दिन धरना पर हैं. इस भीषण गर्मी में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी इसे लेकर उदासीन बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगों गंभीरता से विचार नहीं किया जाता, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर रमेश यादव, बासुदेव राय, प्रदीप मंडल, एतवा हेंब्रम, किसुन हांसदा, चहरी देवी, सीताराम यादव, बुधु नैया, अगहनु पुजहर, फेकू यादव, कुसमी देवी, राजू पुजहर सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है