सिकंदरा. सिकंदरा नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार को अनीशा कुमारी ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर योगदान दिया. नगर पंचायत के गठन के उपरांत अब तक सिकंदरा को अपना कार्यपालक पदाधिकारी नहीं मिल पाया था. जमुई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ही सिकंदरा नगर पंचायत का प्रभार संभाल रहे थे. विदित हो कि 26 दिसंबर 2020 को राज्य की कैबिनेट बैठक में सिकंदरा को नगर पंचायत बनाने का निर्णय लिया गया था. इसके उपरांत नगर विकास एवं आवास विभाग ने 26 फरवरी 2021 को अधिसूचना जारी कर सिकंदरा नगर पंचायत का गठन किया. जिसके बाद से अब तक नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी का पद प्रभार में ही चल रहा था. वहीं बुधवार को बीपीएससी 67वीं बैच की अधिकारी अनीशा कुमारी ने सिकंदरा के पहले पूर्णकालिक नगर कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में पदभार संभाला. इस दौरान जमुई नगर परिषद के साथ ही सिकंदरा नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. प्रियंका गुप्ता अनीशा कुमारी को प्रभार सौंपा. इस अवसर पर डॉ प्रियंका गुप्ता व नगर निकाय प्रतिनिधियों ने नव पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी अनीशा कुमारी को बुके देकर आगे के कार्यकाल की शुभकामनाएं दी. मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह, वार्ड पार्षद अनीता देवी, रिंकी देवी, राजेश मिश्रा, गोपाल कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ओम प्रकाश, चंदन चौधरी, विशाल चौधरी, संजय लहेड़ी, रामप्रवेश महतो, कार्यालय कर्मी अनिल कुमार, राज प्रकाश, जितेंद्र पासवान, राकेश कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है