12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर एएनएम ने किया प्रदर्शन

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रही एएनएम ने शुक्रवार को अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया.

झाझा. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रही एएनएम ने शुक्रवार को अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया. इस दौरान उनलोगों ने शीत शृखंला में तालाबंदी करते हुए स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों व सरकार के विरोध में नारे लगाये. काजल कुमारी, सपना कुमारी, रीता कुमारी, प्रभा कुमारी, प्रियंका कुमारी, उर्मिला कुमारी, पूनम कुमारी समेत कई लोगों ने बताईं कि बीते कई दिनों से हमलोग अपने विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. बताया कि समान कार्य के लिए समान वेतन एफएएस से उपस्थित नहीं बनाने आदि हमलोगों की मांगे हैं. उनलोगो ने कहा कि एक तरफ हमलोग ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर ईमानदारी पूर्वक काम करते हैं. लेकिन सरकार हमलोगों के साथ दोहरी नीति अपनाते हुए सौतेला व्यवहार कर रही है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में जाकर स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं. बावजूद इसके हमलोगों को उसकी मेहनताना नहीं मिल पा रहा है. अगर हमलोग की मांग सरकार द्वारा पूरी नहीं की जाती है तो हमलोग इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. शीतकालीन कक्ष में ताला लगा देने से टीकाकरण कार्य बाधित भी हुआ है. इससे स्वास्थ्य कर्मी के अलावा आमलोगों को ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर साधना भारती, निशा कुमारी, पूनम कुमारी, रीता कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें