Jamui News : समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर एएनएम ने प्रदर्शन
कक्ष में ताला लगाकर टीकाकरण कार्य किया बाधित
झाझा.
समान काम के बदले समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर संविदा पर रहे एएनएम द्वारा शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन कर रहे एएनएम ने टीकाकरण कक्ष में ताला लगाकर टीकाकरण कार्य को बाधित कर दिया गया. शुक्रवार को टीकाकरण कार्य नहीं हो सका. टीकाकरण कराने आये लोगों को बिना टीकाकरण कराये वापस लौटना पड़ा. प्रदर्शन कर रहे एएनएम ने बताया कि हमलोग बरसों से कार्यरत हैं. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में लगातार कार्य कर रहे हैं. इसके बाद भी हमलोगों को नियमित रूप से वेतन नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने बताया कि जबतक हमारी मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं किया जाता है तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. इसे लेकर पूछे जाने पर रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर संविदा कर्मी हड़ताल पर हैं. उनके द्वारा तालाबंदी किये जाने के कारण शुक्रवार को टीकाकरण कार्य बाधित रहा है. इसे लेकर वरीय अधिकारी को सूचित किया गया है. उनके निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है