सिकंदरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर शुक्रवार को जमुई आ रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिकंदरा विधानसभा के खैरा प्रखंड स्थित गरही डैम का जायजा लेंगे. गरही डैम से निकली अपर किउल नहर के प्रभावित क्षेत्र के किसानों में काफी उत्साह दिख रहा है. लोजपा रा. के वरिष्ठ नेता सह सिकंदरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष पासवान ने सिकंदरा के किसानों की बहुप्रक्षिति मांग अपर किऊल परियोजना को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा घोषणा किये जाने की संभावना जतायी. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र आम नागरिकों का मांग है कि गरही डैम में गंगा नदी का पानी लाया जाय. साथ ही गढ़ी डैम से गाद हटाने, गिद्धेश्वर वियर को पुनर्स्थापित करने व अपर किउल नहर मुख्य कैनाल गरही गिद्धेश्वर से सिकंदरा लछुआड़ तक पक्कीकरण करने की भी मांग भी लंबे समय से की जा रही है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों की उम्मीदों को ध्यान रखते हुए जमुई के लोगों को बहुत सारी योजनाओं की सौगात देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है