आज होगी धमना स्थित दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में सालाना पूजा

जोर-शोर से चल रही तैयारी

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 9:39 PM

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के धमना पंचायत अंतर्गत दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में मंगलवार को धूमधाम से सालाना पूजा की जाएगी. इसके लिए नौ दिनों से लगातार जोर-शोर से तैयारी चल रही है. उक्त मंदिर के पंडित जय नारायण पांडेय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष इस मंदिर में सालाना पूजा की जाती है. खासकर जिन श्रद्धालुओं की मन्नत पूरी होती है. उन्हें इस मंदिर में नौ दिनों तक धर्मशाला में रहकर पूजा-अर्चना करनी पड़ती है. पूरे नौ दिनों तक विधि- विधान के साथ उन्हें रहकर मां काली की पूजा करनी होती है. उन्होंने बताया कि इस दौरान ना तो लहसून -प्याज का सेवन करेंगे और ना ही अवांछित कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि पूजा को लेकर आसपास के दर्जनों गांव के लोग नौ दिन तक लहसुन-प्याज का सेवन नहीं करते हैं. और पूरे मनोयोग से मां की आराधना करते हैं. उन्होंने बताया कि इस बार भी सालाना पूजा में हजारों लोगों की भीड़ पहुंचने की संभावना है. इसमें सैकड़ों बकराें की बली पूजा होती है. पूजा को लेकरसुधीर पांडेय, चंदन पांडेय, मुखिया प्रतीक शर्मा, पंचायत समिति सदस्य कुंदन कुमार मंडल के अलावा चंदन यादव, पंकज शर्मा, पंकज यादव, सदाशिव वर्मा, रविंद्र यादव, मुकेश साह, सोनू रावत, वीरेंद्र साह, चंद्र मंडल, पिंटू रावत लगे हुए हैं. थानाध्यक्ष संजय कुमार की देखरेख में बड़ी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version