25 जून को सरौन काली मंदिर में होगी वार्षिक पूजा

तैयारी हो गयी शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 9:31 PM

चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड के सरौन में अवस्थित अति प्राचीन काली मंदिर में 25 जून को वार्षिक पूजा का आयोजन किया जायेगा. मंदिर के मुख्य पुजारी तपस्वी पांडेय ने बताया कि इसको लेकर मंगलवार 18 जून से प्रत्येक दिन मंदिर परिसर में दुर्गा सप्तशती के पाठ का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही ब्राह्मण तथा कन्याओं को भोजन भी कराया जायेगा. वहीं इसको लेकर पूजा समिति के सदस्यों की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है. विदित हो कि प्रत्येक वर्ष प्रसिद्ध सरौन काली मंदिर में भव्य वार्षिक पूजा के साथ ही मेले का आयोजन होता है. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु विभिन्न राज्यों से यहां पहुंचकर मां की पूजा करते हैं. इसके साथ ही इस दौरान हजारों बकरे की बलि भी दी जाती है. ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से पूजा के लिए मां की शरण में आते हैं, उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है. यही कारण है कि वर्ष भर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पूजा के लिए पहुंचते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version