21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो जुलाई को होगी सरौन काली मंदिर में वार्षिक पूजा

चकाई प्रखंड के सरौन में अवस्थित अति प्राचीन काली मंदिर में आगामी 25 जून को निधारित वार्षिक पूजा का आयोजन अब 2 जुलाई को किया जायेगा.

चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड के सरौन में अवस्थित अति प्राचीन काली मंदिर में आगामी 25 जून को निधारित वार्षिक पूजा का आयोजन अब 2 जुलाई को किया जायेगा. जानकारी देते हुए मंदिर के मुख्य पुजारी तपस्वी पांडेय ने बताया अत्यधिक गर्मी के कारण पूर्व निर्धारित तिथि 25 जून को पूजा का आयोजन संभव नहीं है. पूजा में बड़ी संख्या में दूर-दराज से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. ऐसे में पूजा समिति द्वारा सर्वसम्मति से पूजा की तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर मंगलवार 25 जून से प्रत्येक दिन मंदिर परिसर मे दुर्गा सप्तशती के पाठ का आयोजन किया जायेगा. साथ ही ब्राह्मण तथा कन्याओं को भोजन कराया जाएगा. वहीं इसको लेकर पूजा समिति के सदस्यों द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है. विदित हो कि प्रत्येक वर्ष प्रसिद्ध सरौन काली मंदिर में भव्य वार्षिक पूजा के साथ ही मेले का आयोजन होता है. इस दौरान हज़ारों की संख्या में भक्त विभिन्न राज्यों से यहां पहुंचकर मां की पूजा अर्चना करते हैं. साथ ही इस दौरान हजारों बकरे की बलि भी दी जाती है. ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से पूजा अर्चना के लिए मां की शरण में आते हैं उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है. यही कारण है कि वर्ष भर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं. एक सप्ताह पूर्व पूजा समिति द्वारा आगामी 25 जून को वार्षिक पूजा की तिथि निर्धारित की गयी थी. लेकिन अत्यधिक गर्मी को देखते हुए अब पूजा की तिथि को बढ़ाकर 2 जुलाई कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें