Jamui news : विवेकानंद स्कूल में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

प्रखंड स्थित विवेकानंद विद्यापीठ कंसेप्ट स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 8:52 PM

अलीगंज. प्रखंड स्थित विवेकानंद विद्यापीठ कंसेप्ट स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के निदेशक कृष्णनदन प्रसाद, सहायक डायरेक्ट राहुल कुमार, प्राचार्य अभय मोहित ने किया. प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान लांग जम्प, हाई जम्प, म्यूजिकल रेस, खोखो, कबड्डी, सुई-धागा, सौ मीटर दौड़ के साथ-साथ अन्य कई तरह के प्रतियोगिता कराया गया. लड़कों के दो सौ मीटर दौड़ में छात्र संदीप कुमार ने प्रथम स्थान, गर्ल्स की दो सौ मीटर में छात्रा अमीषा भारती ने प्रथम स्थान, व्वायज के सौ मीटर दौड़ में छात्र आदित्य राज ने प्रथम स्थान, गर्ल्स एक सौ मीटर दौड़ में छात्रा प्रियांशी कुमारी ने प्रथम स्थान, म्यूजिकल चेयर रेस में छात्रा अंजलि कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त की. सभी सफल छात्र-छात्राओं को निदेशक कृष्णनंदन प्रसाद, सहायक निदेशक राहुल कुमार ने मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया. कृष्णनंदन प्रसाद ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों के लिए खेलकूद भी आवश्यक होता है. मौके पर प्राचार्य अभय मोहित, शिक्षक कुंदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार चौधरी संगीता कुमारी, कामदेव कुमार, कौशल कुमार, बिंदिया नोनिया, रूना कुमारी, मधुरिमा कुमारी, मुस्कान कुमारी, तनीषा गोस्वामी, सोनम कुमारी, बबली कुमारी के साथ-साथ काफी संख्या में स्कूली बच्चे व अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version