चंद्रमंडीह. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई पंचायत के घोरमो गांव स्थित भजना अहरी बहियार से 5 जून की सुबह 17 वर्षीय किशोर का शव बरामद हुआ था. मृतक की पहचान सेवानिवृत्त शिक्षक कैलाश पासवान के छोटे पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई थी. मामले में पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. अब छोटू हत्याकांड में पुलिस ने एक और नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इस बार पुलिस ने सहरसा जिला अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भोंड़हा गांव निवासी 21 वर्षीय संदीप कुमार को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक विधिविरुद्ध बालक को अपने संरक्षण में लिया है. चंद्रमंडीह थाना परिसर में झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि संदीप कुमार व विधिविरुद्ध बालक सोनो की तरफ से बस पर सवार होकर देवघर जा रहा है. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने महावीर वाटिका के समीप एनएच 333 पर सोनो की तरफ से आ रहे बस में जब छापेमारी की तो इस कांड के अप्राथमिक नामजद अभियुक्त संदीप कुमार, पिता रामजीवन सिंह को गिरफ्तार करते हुए साथ आये इस कांड के विधिविरुद्ध बालक को अपनी संरक्षण में ले लिया. छापेमारी दल में चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष सुबोध यादव, बाल किशोर पदाधिकारी सह अवर निरीक्षक दीपक कुमार, सन्नी कुमारी, भोजसाह, संतोष कुमार, संदीप कुमार समेत तकनीकी शाखा जमुई के सदस्य शामिल थे. ज्ञात हो कि मृतक छोटू कुमार का परिवार चकाई बाजार स्थित एक किराये के घर में रहता है. उसका पैतृक घर शेखपुरा जिले के चेवाड़ा में है, जबकि मामा घर चकाई थाना क्षेत्र के पेटार पहाड़ी गांव में है. वहीं इस मामले में पुलिस पूर्व में ही पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है