22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों से मारपीट मामले में एक और गिरफ्तार

जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्लस टू बसंतपुर के शिक्षकों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार किया है.

जमुई. जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्लस टू बसंतपुर के शिक्षकों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि बीते 22 अक्टूबर को जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्लस टू बसतपुर के शिक्षकों से दो लाख रुपए की रंगदारी नहीं देने के बाद अपराधियों ने मारपीट की थी. इसमें कई शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना को लेकर शिक्षकों के द्वारा सिमुलतला थाने में प्राथमिक दर्ज कराई गयी थी तथा इसे लेकर अपर मुख्य शिक्षा सचिव एस सिद्धार्थ ने भी बीते दिनों बसतपुर जाकर शिक्षकों से मुलाकात की थी. इस मामले में पुलिस ने अब एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने बताया कि पुलिस ने झारखंड राज्य के गिरीडीह जिला के हीरोडीह थाना क्षेत्र के कठुवाडा गांव निवासी अभिषेक कुमार मंडल, पिता दुलारचंद मंडल को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले ही देवघर से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद यह तीसरी गिरफ्तारी है. झारखंड में छापेमारी कर पुलिस ने अभिषेक कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है. बताते चलें कि अभिषेक कुमार मंडल की गाड़ी से ही सभी अपराधी उस विद्यालय में पहुंचे थे. जिसके बाद शिक्षकों के साथ मारपीट की गई थी. इस दौरान पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन को जप्त किया है और एक मोबाइल फोन को भी जब्त किया है. छापेमारी दल में झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार, झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार, सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अमरजीत कुमार सहित डीआईयू की टीम तथा एसटीएफ एसओजी 3 की टीम शामिल थे.

नकाबपोश युवकों ने शिक्षक के साथ की मारपीट, थाने में दिया आवेदन

गिद्धौर. प्रखंड स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय गुगुलडीह में कार्यरत शिक्षक अभिनव अग्रवाल के साथ नकाबपोश युवकों ने विद्यालय जाने के क्रम में मारपीटग्की. थाने में आवेदन देते हुए लक्ष्मीपुर प्रखंड के पिपराबांध गांव निवासी अभिनव अग्रवाल ने बताया कि अन्य दिनों की तरह सोमवार को भी बाइक से गिद्धौर-गुगुलडीह बाइपास सड़क से अपना विद्यालय जा रहे थे कि इसी दौरान तीन नकाबपोश ने मेरे साथ मारपीट की गयी. उन्होंने बताया कि तीनों अपना चेहरा ढंक कर रखा था. आसपास के लोगों को आते देख भाग तीनों भाग निकला और तब जाकर मेरी जान बची. शिक्षक अभिनव अग्रवाल ने गिद्धौर थाने में आवेदन दे कर कार्रवाई की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें