19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरैया गांव में मिला डायरिया का एक और मरीज

स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में कराया भर्ती

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के पैरगाहा पंचायत अंतर्गत सरैया गांव में डायरिया का एक और नया मरीज मिला है. मरीज की पहचान उक्त गांव निवासी महेश मुर्मू का 14 वर्षीय पुत्र जीतन मुर्मू के रूप में हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने डायरिया मरीज मिलने की सूचना मिलते ही उसे लाकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका समुचित इलाज चल रहा है. रेफरल अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक दिन स्वास्थ्य कर्मी लगातार पैरगाहा, सरैया समेत अन्य गांव में जांच अभियान चला रहा है. सोमवार को पुनः एक डायरिया से पीड़ित मरीज की पहचान हुई, जिसे अस्पताल लाया गया और इलाज किया जा रहा है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. उसे समुचित दवा दी गयी है. स्लाइन भी चढ़ाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि डायरिया एक क्षेत्र में केंद्रित हो गया है. हालांकि हमारे स्वास्थ्य कर्मी पैरगाहा समेत आसपास की जगहों पर भी लगातार जांच शिविर लगा लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं. सभी लोगों को डायरिया से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही नियमित एक चिकित्सक के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मी दल बनाकर जगह-जगह पर घूम रहे हैं और जांच अभियान भी चला रहे हैं. फिलहाल जीतन मुर्मू इलाजरत है और स्वस्थ्य है. बताते चलें कि 15 दिनों से पैरगाहा के सरैया गांव में लगातार डायरिया से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ रही थी. बीते तीन-चार दिनों से नये केस नगण्य थे. सोमवार को पुनः एक बार नया मरीज मिल जाने से लोग से सशंकित हैं. बहरहाल चिकित्सक ने स्थिति कंट्रोल में बतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें