24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में एक और घायल युवक की हुई मौत

सोनो-खैरा मुख्य मार्ग पर नरियाना पुल के समीप बीते 10 नवंबर की रात सड़क हादसे में घायल एक अन्य युवक की मौत हो गयी.

खैरा. सोनो-खैरा मुख्य मार्ग पर नरियाना पुल के समीप बीते 10 नवंबर की रात सड़क हादसे में घायल एक अन्य युवक की मौत हो गयी. पटना में इलाज के दौरान भंडरा गांव निवासी अंशुमान कुमार पांडेय ने रविवार सुबह अपना दम तोड़ दिया. जिसके साथ ही सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन पहुंच गई है. बताते चलें के गत सप्ताह रविवार देर रात इस सड़क हादसे में मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गयी थी. जबकि तीन घायलों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा था. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव निवासी अजय सिंह के पुत्र रौनक कुमार तथा पप्पू सिंह के पुत्र गोलू कुमार की इस घटना में मौके पर ही मौत हो गयी थी. हादसा उसे वक्त पेश आया था जब सभी युवक रौनक का बर्थडे मना कर भंडरा गांव निवासी स्व. मुन्ना पांडेय के पुत्र अंशुमन कुमार पांडेय को छोड़ने के लिए उसके घर भंडरा जा रहे थे. इसी दौरान नरियाना पुल के पास तीन दोस्तों की बाइक दुर्घटना का शिकार हो गयी थी. इसमें मौके पर ही गोलू कुमार और रौनक कुमार की मौत हो गयी थी. जबकि भंडारा निवासी अंशुमान कुमार पांडेय, केंडीह निवासी शिवम महाराज तथा खैरा निवासी सुजय पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसका अलग-अलग अस्पतालों इलाज चल रहा था. अंशुमन कुमार पांडेय की स्थिति खराब देखते हुए परिजनों के द्वारा इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पिछले 8 दिनों से अंशुमन का इलाज चल रहा था. रविवार सुबह उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया है तथा इस हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हो गयी है. अनुमान है कि रविवार देर रात तक अंशुमन का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके घर लाया जाएगा, जहां से उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें