झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर एक स्थित बजलपुरा मुहल्ला में छठ पर्व के अवसर पर कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्यूब लाइट तोड़ दिया. मामले को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. हालांकि पदाधिकारी व प्रबुद्ध जनों ने त्वरित पहल कर स्थिति का नियंत्रित कर लिया. जानकारी के अनुसार, छठ पूजा को लेकर लाइट लगायी गयी थी और बाजा भी बज रहा था. तभी कुछ असामाजिक युवकों ने तोड़फोड़ की. इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष विपिन साह, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव, छात्र नेता सूरज बरनबाल ग्रामीणों के बीच बैठक कर मामला को शांत कराया. उपस्थित लोगों ने कहा कि झाझा में पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाता है. अगर किसी के द्वारा सामाजिक समरसता को तोड़ने का प्रयास किया जाता है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. घटना को लेकर सीओ निशा सिंह ने बताया कि गलतफहमी के कारण तनाव उत्पन्न हो गया था, जिसे शांत करवा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है