पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर
आगामी दीपावली, काली पूजा, छठ पूजा को लेकर सोमवार को चंद्रदीप थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी.
अलीगंज. आगामी दीपावली, काली पूजा, छठ पूजा को लेकर सोमवार को चंद्रदीप थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में थानाध्यक्ष राजेंद्र साह, बीडीओ अभिषेक भारती, सीओ रंजन कुमार दिवाकर सहित पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी व पूजा समिति के सदस्यों ने भाग लिया. अधिकारियों ने सभी से त्योहार शांति पूर्वक ढ़ंग से मनाने की अपील करते हुए कहा कि छठ पूजा को लेकर सभी घाटों की सफाई के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था, तालाब की बैरिकेडिंग की जानी आवश्यक है. दीपावली के अवसर भी सभी संवेदनशील रहने की आवश्यकता है. इस दौरान डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध है. छठ घाटों के साथ-साथ भीड़-भाड़ वाली स्थल पर पुलिस बल की भी तैनाती की जायेगी. थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने कहा कि पूजा के दौरान अगर किसी के द्वारा हुड़दंग करने का प्रयास किया जाता है तो उसके उपर कानूनी कार्रवाई किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि किसी प्रकार का भगदड़ न हो. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि वाईपी सुमन, सरपंच प्रतिनिधि नन्नू मिया, गोपाल सिंह, रामाशीष कुशवाहा, रमाकांत सिंह, राणा राम नरेश सिंह, मो नौशाद कैयाम, नरेश प्रसाद सहित सभी पुजा समिति सदस्य एवं समाजसेवी,बुद्धिजीवी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है