24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा में असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर

आगामी सरस्वती पूजा व शब-ए बारात को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने लेकर सोनो थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई.

सोनो. आगामी सरस्वती पूजा व शब-ए बारात को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने लेकर सोनो थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, सीओ सुमित कुमार आशीष और थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक दीनानाथ सिंह उपस्थित हुए. एसडीपीओ ने कहा कि पूजा शांति के साथ करें. यदि किसी उपद्रवी के द्वारा खलल डालने का प्रयास किया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी. सीओ ने कहा कि विधि व्यवस्था को बहाल करने में आप सबों का सहयोग जरूरी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूजा में डीजे बजाने पर पाबंदी रहेगी और आयोजकों को पूजा आयोजन के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. पूजा पंडालों में आग से निपटने का इंतजाम पूजा समिति को करना होगा. पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाना भी अनिवार्य होगा. अश्लील व अशोभनीय गीतों पर कार्रवाई तय है. पुलिस द्वारा लगातार गस्ती की जाएगी. भीड़भाड़ वाले इलाकों व चौक-चौराहों पर विशेष चौकसी रखी जाएगी. समाज में शांतिपूर्ण पर्व संपन्न कराने की जवाबदेही हम सबों की है. मौके पर एसआई मनकेश्वर प्रसाद, एसआई विशाल कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि विष्णुदेव यादव, समाजसेवी डा एमएस परवाज, सरपंच प्रतिनिधि मिथिलेश पांडेय, सरपंच मिट्ठू यादव, परमेश्वरी सिंह, मुन्ना सिंह सहित बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें