असामाजिक तत्वों ने रेल पटरी काटने का किया प्रयास

उच्चाधिकारियों को सूचना मिलते ही अप लाइन में रेलवे परिचालन रोक दी गई

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 6:22 PM

-रेलवे कर्मियों के सतर्कता से दुर्घटना होने से बची रांची -गोड्डा एक्सप्रेस झाझा. झाझा-जमुई मुख्य रेलवे खंड के दादपुर-रानीकुरा पोल संख्या 371/ 19—23 के बीच असामाजिक तत्वों ने गुरुवार देर रात्रि को रेल पटरी काटने का प्रयास किया. ट्रैकमैन दिलीप की सतर्कता से एक रेल बड़ी रेल हादसा बच गयी . ट्रैक मैन दिलीप कुमार, राहुल कुमार ने घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दिया. उच्चाधिकारियों को सूचना मिलते ही अप लाइन में रेलवे परिचालन रोक दी गयी. जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार रात्रि को लगभग 10:40बजे रानीकुरा रेलवे फाटक के समीप ट्रैकमैन पेट्रोलिंग करते हुए दादपुर से झाझा की ओर आ रहे थे. तभी उक्त जगह पर लगभग 1 इंच अपलाइन में पटरी कटा हुआ दिखायी दिया. अविलंब पेट्रोलिंग कर रहे ट्रैकमैन ने स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी के अलावा अन्य उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए कंट्रोल को सूचना दिया. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गई. घटना की सूचना मिलते ही रात को ही आरपीएफ सहायक कमांडेंट हरिनारायण राम, पोस्ट कमांडर अनिता कुमारी, राजकीय रेल थानाध्यक्ष बृंद कुमार, यातायात निरीक्षक रवि गुप्ता, पीडब्ल्यूई अभियंता राजेश कुमार सिन्हा समेत बड़ी संख्या में विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लेते हुए अप परिचालन को रोक दिया. उस समय झाझा स्टेशन से रांची गोड्डा एक्सप्रेस खुलने वाली थी. अधिकारियों ने रेलवे ट्रैक की निरीक्षण के बाद कटे पटरी को देखते हुए कंट्रोल को सूचना देते हुए ट्रेन परिचालन को रोक दी गयी. रात्रि को ही रेलवे के उच्च अधिकारियों पहुंचने के बाद पटरी को ठीक किया गया. रात्रि के 11:30 पर झाझा में खड़ी रांच -गोड्डा एक्सप्रेस के पहले लाइट इंजन को गुजारी गई. उसके बाद रांची-गोड्डा एक्सप्रेस को 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई गई. तत्काल रेल पटरी को संरक्षित करते हुए रात्रि के 11:40 बजे से अपपरिचालन सामान्य तौर पर शुरू कर दी गई. सुबह होने के बाद अभियंता राजेश कुमार सिन्हा की अगुवाई में 13 मीटर पटरी को बदलने का काम शुरू किया गया, जो देर संध्या को जारी है. राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर 13 मीटर पटरी को बदला जा रहा है. लगभग तीन दर्जन कर्मी लगा हुआ है. फिलहाल रेल पटरी सुरक्षित है. सहायक आरपिएफ सहायक कमांडेंट एचएन राम ने बताया कि अभी तक पीडब्ल्यूई अधिकारियों द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. रेल पटरी कटा हुआ है. इसकी हमलोगों ने जांच कर लिया है. साथ ही अपना छानबीन शुरू कर दिया है. जैसे ही पीडब्ल्यूई के अधिकारी कोई आवेदन देते हैं तो प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू किया जायेगा. फिलहाल 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अप लाइन पर परिचालन करने का दिशा-निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version