लक्ष्मीपुर. प्रखंड अंतर्गत मटिया पंचायत के बेला गांव में शुक्रवार को नेचर विलेज एवं आयुष मंत्रालय के सहयोग से बिरसा मुंडा की जयंती को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित हुए. मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित डॉ अर्जुन मंडल जी विशिष्ट अतिथि तकनीकी सहायक बिहार क्षेत्र क्षेत्रीय सुविधा केंद्र पूर्वी क्षेत्रीय राष्ट्रीय औषधि पादप बोर्ड आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सुबोध कुमार राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित मुक्ति रानी एवं अवधेश मंडल नेचर विलेज मटिया के अध्यक्ष महेश मंडल उपस्थित थे. इस अवसर पर उपस्थित आदिवासी महिलाओं को औषधीय पौधे देकर सम्मानित किया गया. और उन्हें प्रेरित किया गया कि सभी लोग औषधीय पौधे अपने-अपने घर पर लगाये. कार्यक्रम में शिव शंकर, नंदन जी कृष्ण, दुर्गा कुमारी, ग्रामीण अशोक कुमार, महेश मुंडा, अर्जुन मुर्मू, किरण हेंब्रम, शोभित हेंब्रम, शोभा कुमारी, शिवानी कुमारी, के अलावे बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला एवं युवा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है