विभागीय योजनाओं में नोडल पदाधिकारी करें नियुक्त : डीएम

डीएम ने की शिक्षा संबंधी कार्यों की समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 9:46 PM
an image

जमुई. डीएम अभिलाषा शर्मा ने सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ आवश्यक बैठक कर विभागीय कार्यों की समीक्षा की. सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी मो नजरूल हक ने बताया इस दौरान डीएम ने प्रखंडवार विद्यालयों की संख्या, ई-शिक्षा कोष एप पर सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में नामांकित बच्चों की इंट्री, निजी एवं अन्य विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की इंट्री, पाठय-पुस्तक वितरण, कस्तूरबा विद्यालय, विद्यालयों की नियमित जांच, आवासीय विद्यालय के छात्रावास, प्रखंड वार आइसीटी लैब व स्मार्ट क्लास चलने, समावेशी शिक्षा अंतर्गत संचालित गतिविधियों, पीएमश्री योजना, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना, मध्याह्न भोजन, मानदेय भुगतान आदि की गहन समीक्षा की. उन्होंने बताया कि डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का सफल क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक योजनाओं का नोडल पदाधिकारी को नियुक्त करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही नामांकन के अनुसार बच्चों की उपस्थित रखने, शत-प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति, कक्षाओं के सुचारू संचालन कराने, सरकार द्वारा निर्धारित मेन्यू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन, साफ-सफाई आदि सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार के साथ-साथ शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version