13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्म्स एक्ट का आरोपित गिरफ्तार

वर्षों से चल रहा था फरार

झाझा. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के एक आरोपित को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि कांड संख्या 131/ 20 के आरोपित टहवा गांव निवासी मंटू यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थापित कराया गया. वह लगातार वर्षों से फरार चल रहा था.

विद्यालय में चोरी, थाने में दिया आवेदन

झाझा. प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय बांझीकुसुम के प्रभारी प्रधानाध्यापक कपिलदेव यादव ने विद्यालय से चावल समेत अन्य सामानों की चोरी होने को लेकर थाने में आवेदन दिया. आवेदन में उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह जब विद्यालय पहुंचे तो तीन कमरे का ताला टूटा हुआ था. कमरे में रखा पांच बोरा चावल, बर्तन, टेबल, पंखा सहित अन्य सामान गायब था. चोरों ने इन सामानों के साथ-साथ विद्यालय में लगे समरसेबल पंप की भी चोरी कर ली है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस छानबीन कर रही है.

घरेलू विवाद में पत्नी को मारपीट कर किया घायल

जमुई. जिले के खैरा थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव में शनिवार को घरेलू विवाद में एक पति ने पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया. परिजों ने घायल महिला को सदर अस्पताल लाया. घायल महिला वीणा देवी ने बताया कि छोटी-छोटी बात को लेकर पति शंभू सिंह अक्सर मेरे साथ मारपीट करते हैं. मामूली बात को लेकर वे गाली-गलौज कर रहे थे, जिससे नाराज होकर मैं अपनी फुआ के घर नीमारंग जाने लगी. इसको लेकर मैं ऑटो पर सवार हुई तभी मेरे पति आये और बीच सड़क पर मारपीट कर घायल कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें