राजकीय सम्मान के साथ आर्मी जवान के शव को हुआ अंतिम संस्कार
बीते सोमवार को गिद्धौर-जमुई मुख्य मार्ग पर बंझुलिया गांव के निकट सड़क हादसे का शिकार हुए आर्मी जवान अजीत पांडेय के शव का अंतिम संस्कार मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ किया गया.
गिद्धौर. बीते सोमवार को गिद्धौर-जमुई मुख्य मार्ग पर बंझुलिया गांव के निकट सड़क हादसे का शिकार हुए आर्मी जवान अजीत पांडेय के शव का अंतिम संस्कार मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ किया गया. मंगलवार को गया से बंझुलिया गांव जवान के घर पहुंचे आर्मी 162 बटालियन के जवानों ने पीड़ित परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाया और शव पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. इसके बाद शव यात्रा में शामिल होते हुए आर्मी 162 बटालियन के जवान श्मशान घाट पहुंचे. शव यात्रा में हजारों की संख्या में शामिल हुए और अजीत पांडेय अमर रहे नारे भी लगाये. श्मशान घाट पर आर्मी जवानों के द्वारा हवाई फायरिंग कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, इसके पश्चात परिजनों के द्वारा आगे की कार्रवाई किया गया. जनाकरी के अनुसार अजीत पांडेय लेह में आर्मी जवान के पद पर तकनीकी शाखा में कार्यरत थे, उन्होंने 2017 में सेना जॉइन की थी और छुट्टी मिलने पर अपना गांव मनझुलिया आये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है