शिविर में 300 मरीजों ने करायी आंखों की जांच

ग्राम भारती संस्था की ओर से चकाई प्रखंड अंतर्गत चित्रांश पब्लिक स्कूल क्या जोड़ी के प्रांगण में नेत्र जांच शिविर लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:02 AM

सरौन. ग्राम भारती संस्था की ओर से चकाई प्रखंड अंतर्गत चित्रांश पब्लिक स्कूल क्या जोड़ी के प्रांगण में नेत्र जांच शिविर लगाया गया. इसमें 300 से अधिक लोगों की आंखों की जांच की गयी. शिविर की शुरुआत मुख्य अतिथि ग्राम ज्योति के सचिव पशु पति कुमार ने की. शिविर में मरीजों का इलाज बजरंग आयी विजन सेंटर चकाई के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ अमर सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए लोगों को साफ सफाई का ज्यादा ध्यान देना चाहिए. मौके पर चित्रांश पब्लिक स्कूल के प्राचार्य संदीप कुमार सिन्हा, डॉ हर्ष आर्यन, सिकंदर यादव, मुकेश पाण्डेय, सुनिल दुबे, सोमनाथ पाल, जयकुमार दास, शशिकांत पासवान, सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version