एआरआर ने लक्ष्मीपुर को 75 रनों से हराया
रेलवे चांदमारी मैदान में चल रहे जिला क्रिकेट लीग मैच में शुक्रवार को एआरआर जमुई की टीम ने लक्ष्मीपुर टीम को 75 रनों से हरा दिया.
झाझा. रेलवे चांदमारी मैदान में चल रहे जिला क्रिकेट लीग मैच में शुक्रवार को एआरआर जमुई की टीम ने लक्ष्मीपुर टीम को 75 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए जमुई टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 218 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्मीपुर की टीम 24 ओवर में अपना सभी विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी. जमुई टीम के खिलाडी़ अजमल के बेहतरीन खेल पर उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि डॉ श्यामसुंदर दीनबंधु द्वारा दिया गया. अंपायर की भूमिका में वसीम व अंकित थे. खेल मैदान में कपिल डेंटल क्लीनिक के चिकित्सक व जिला संयुक्त सचिव डॉ राकेश कुमार, टीम सिलेक्टर गौरीशंकर पाल, अमित कुमार, मो जावेद समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है