छठ घाटों पर अस्थाई चेंजिंग रूम की करें व्यवस्था- डीएम

आगामी लोक आस्था का महापर्व छठ को देखते हुए सोमवार को डीएम अभिलाषा शर्मा व पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश ने शहर के पत्नेश्वरनाथ छठ घाट, हनुमान घाट, बिहारी छठ घाट एवं त्रिपुरारी सिंह छठ घाट का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 9:18 PM

जमुई. आगामी लोक आस्था का महापर्व छठ को देखते हुए सोमवार को डीएम अभिलाषा शर्मा व पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश ने शहर के पत्नेश्वरनाथ छठ घाट, हनुमान घाट, बिहारी छठ घाट एवं त्रिपुरारी सिंह छठ घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों को सफाई कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ-ही-साथ उन्होंने कहा कि छठ घाट पर व्रतियों को कपड़ा बदलने के लिए अस्थायी चेंजिंग रूम का निर्माण किया जाये ताकि महिला व्रती को किसी प्रकार की कठनाई हो. जिन घाटों पर बाढ़ के समय कटाव की स्थिति बनी है उन घाटों पर बैरिकेडिंग का कार्य करायी जाये. छठ घाट जाने वाले रास्ते पर खराब पड़े लाइट को जल्द से जल्द बदलने का निर्देश नगर परिषद के ईओ को डीएम ने दिया. डीएम ने कहा कि हर हाल में दीपावली के दौरान कूड़े का जमाव शहर में न हो.

शहर की सफाई में नहीं बरतें कोताही

डीएम ने नगर परिषद के ईओ प्रियंका गुप्ता से कहा कि शहर की साफ सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही होगी. सभी 30 वार्डो में साफ सफाई का कार्य वृहत तौर पर जारी रखें. निरीक्षण के क्रम एसडीएम अभय तिवारी, एसडीपीओ सतीश सुमन, नगर थाना के एसआई शेखर सौरभ, सफाई इंस्पेक्टर सागर कुमार समेत कई कर्मी मौजूद थे.

लोगों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग

जमुई. डीएम अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय के संवाद कक्ष में दीपावली, काली पूजा तथा छठ महापर्व को सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम अभिलाषा शर्मा ने कहा कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में लोगों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है. त्योहार के दौरान निगरानी सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से भी की जायेगी. भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जायेगा. आग से बचाव को लेकर खास प्रबंध किये जायेंगे. पूजा स्थल के समीप पारा मेडिकल टीम व एंबुलेंस की व्यवस्था की जायेगी. पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने कहा कि पर्व के दौरान पुलिस काफी चौकस रहेगी. भीड़-भाड़ वाले स्थल पर पुलिस की तैनाती की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी पूजा समिति पंडाल के समीप नियंत्रण कक्ष स्थापित करेगें, प्रतिमा विसर्जन निर्धारित रूट व समय पर किया जाना नितांत जरूरी है. पुलिस सोशल मीडिया पर गिद्ध दृष्टि रखी जायेगी अगर किसी के द्वारा अशांति फैलाने का प्रयास किया जायेगा तो उन्हें दंड का भागी बनना पड़ेगा. इस दौरान अपर समाहर्त्ता सुभाषचंद्र मंडल, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमारी तिवारी के साथ-साथ सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version