पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में एक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

पुलिस टीम पर हमला कर बालू माफिया ने छुड़ा लिया था ट्रैक्टर

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 9:50 PM

खैरा. थाना क्षेत्र के झुंडो गांव में पुलिस टीम पर हमला कर बालू लदा ट्रैक्टर छुड़ाने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष दुर्गेश दीपक ने बताया कि पुलिस ने झुंडो गांव से सुरेश यादव, पिता महावीर यादव को गिरफ्तार किया है. बताते चलें कि छह मई को पुलिस को यह सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के झुंडो गांव में अवैध तरीके से बालू उठाव किया जा रहा है. इसके बाद खैरा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक अर्जुन रावत अपनी टीम के साथ मौके पर कार्रवाई करने पहुंचे थे. इस दौरान जब पुलिस की टीम झुंडो गांव स्थित बालू घाट पर पहुंची, तब वहां पुलिस ने एक बालू लदे ट्रैक्टर को देखा और उसे जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी. तभी सुरेश यादव समेत कई लोग वहां पहुंच गये और उन्होंने पुलिस टीम के साथ गाली गलौज शुरू कर दी. जबरन बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ा लिया था. इस मामले में खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. थाना कांड संख्या 165/24 के तहत पुलिस प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई में जुटी थी. इसी मामले में पुलिस ने आरोपित सुरेश यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version