घर में लगी आग मामले में थाना में आवेदन, कार्रवाई की मांग

आवेदन के आलोक में पुलिस छानबीन कर रही

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 9:48 PM
an image

गिद्धौर.

प्रखंड क्षेत्र के सेवा गांव निवासी तूफानी रजक की पुत्री काजल कुमारी ने थाना में आवेदन देकर अपने पड़ोसी बीरेंद्र रजक पिता मनोज रजक पर घर में आग लगाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. अपने आवदेन में उन्होंने बताया कि बीते पांच सितंबर को हमलोग खैरा थाना क्षेत्र के महुली गांव में श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने गये थे. शुक्रवार 06 सितंबर को जब वापस लौट कर घर आयी तो देखा कि कमरा का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान जल कर राख हो गया है. उन्होंने बताया कि कई सामान आग में जल भी रहा था. इस अगलगी में घर में रखा पलंग, गोदरेज, ड्रेसिंग टेबल, कपड़े, बर्तन, एक लाख रुपये नगद सहित करीब पांच लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. उन्होंने बताया कि बीरेंद्र रजक ने इसके पूर्व भी हमलोगों को कई बार परेशान करने का काम किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस छानबीन कर रही है.

अलग-अलग मामले के पांच आरोपितों ने किया सरेंडर

जमुई.

अलग-अलग मामले में फरार चल रहे पांच आरोपितों ने जमुई कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. उन्हें सुरक्षाकर्मियों द्वारा मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. आत्मसमर्पण करने वालों में गिद्धौर थाना क्षेत्र के नरेश साव, महेश साव, चकाई निवासी संदीप कुमार, सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी शंकर यादव, झाझा थाना क्षेत्र के फुकन यादव शामिल हैं. बताया जाता है कि सभी आरोपितों पर अलग-अलग थाने में मामला दर्ज करवाया गया था. जिसमें सभी फरार चल रहे थे. गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण शुक्रवार को जमुई कोर्ट पहुंचा आत्मसमर्पण कर दिया. मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version