25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Poor management of Roads: गिद्धौर बाजार की सड़कें हुईं तालाब में तब्दील, प्रशासन बेखबर?

Poor management of Roads: गिद्धौर-जमुई मुख्य राजमार्ग के लॉर्ड मिंटो टावर चौक के निकट बारिश होते ही बाजार में हाइवे तालाब में तब्दील हो जाती है, इस जगह पर सड़क की स्थिति अत्यधिक जल जमाव से बदतर हो जाती है.

Poor management of Roads: गिद्धौर. यह नजारा है गिद्धौर-जमुई मुख्य राजमार्ग के लॉर्ड मिंटो टावर चौक के निकट बाजार का, जहां बारिश होते ही बाजार में हाइवे की स्थिति इस जगह तालाब में तब्दील हो जाती है, इस जगह पर सड़क की स्थिति अत्यधिक जल जमाव से बदतर हो जाती है, यहां लगातार हो रहे बारिश के कारण पानी सड़क पर जम जाता है. जिससे मुख्य सड़क तालाब जैसी दिखने लगती है, वर्तमान हालात यह है कि हाइवे पर लार्ड मिंटो टॉवर के निकट जल निकासी की व्यवस्था नही रहने से दिन प्रतिदिन मुख्य राजमार्ग की स्थिति यहां खराब होती जा रही है.

Poor management of Roads: सड़कों पर पड़ रही हैं दरारें

वहीं सड़क पर बारिश का पानी जमने से पीसीसी ढलाई में दरार पड़ चुकी है, उक्त सड़क जगह जगह से टूट रहा है. इस समस्या को ले गिद्धौर बाजार होकर गुजरने वाले दर्जनों स्थानीय दूकानदार एवं ग्रामीण बताते हैं कि सड़क के किनारे पानी के निकासी का कोई साधन नही है. बारिश के मौसम में स्थिति यह है कि उक्त मुख्य राजमार्ग के किनारे नाले का पूर्णरूपेण निर्माण नहीं किये जाने से सड़क में दरार पड़नी शुरू हो गयी है. अगर विभागीय स्तर से इस समस्या के निदान को ले कोई ठोस पहल कर दिया जाय तो लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी.

समस्या के निदान की मांग

अन्यथा बाजार के निकट मुख्य सड़क जल्द ही बारिश के पानी से हो रहे जल जमाव के कारण बड़े बड़े गड्ढे में तब्दील हो जायेगी. स्थानीय ग्रामीणों ने जलजमाव की इस समस्या को लेकर जिला के वरीय अधिकारियों का इस और ध्यानाकृष्ट कराया है. साथ ही समस्या के निदान की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें