फेसिलिटेटर व बीसीएम के खिलाफ आशा ने जताया आक्रोश

उगाही का लगाया आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 9:49 PM

सिमुलतला. थाना क्षेत्र के खुरंडा व बाराकोल पंचायत की आशा ने गुरुवार को सिमुलतला गुमटी चौक के समीप आशा फेसिलिटेटर निशा कुमारी व बीसीएम के खिलाफ आक्रोश जताया. आक्रोशित आशा सवीना किस्कू, छोटकी सोरेन, रेखा देवी, चांदनी मरांडी, बड़की सोरेन, मुन्नी कुमारी, सोविया सोरेन, शिला देवी, कुमारी कौशल्या, कुमारी जयमाला ने बताया कि इनके कार्यकलाप से हमलोग परेशानी में हैं. आशा कार्यकर्ता को कार्य करने के बदले में इन्हें प्रत्येक माह दो हजार रुपये नजराना देना पड़ता है और नहीं देते हैं उन्हें ये परेशान करते हैं. वर्तमान में नजराना की राशि अब इनके द्वारा दो हजार से बढ़ाकर तीन हजार रुपये कर दिया गया है और साफ तौर पर धमकी दी जा रही है कि राशि देनी होगा. राशि नहीं देने के कारण गर्भवती महिला, टीका देने सहित अन्य कार्य को अबतक दावा प्रपत्र पोर्टल पर लोड नहीं किया गया है. वहीं फेसिलिटेटर निशा कुमारी ने मामले में कुछ भी बोलने से मना कर दिया. बीसीएम पंकज कुमार ने बताया कि आशा के द्वारा लगाया गया आरोप निराधार है. ससमय कार्य पूरा करने को लेकर दवाब दिया जाता है तो आशा के द्वारा तरह-तरह का आरोप लगाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version