19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : मां ब्रह्मदेवी मंदिर में श्रद्धापूर्वक हुई आषाढ़ी पूजा

किसानों ने माता से मांगा उन्नत और बेहतर खेती का आशीर्वाद

सोनो.

प्रखंड मुख्यालय सोनो के पश्चिम बरनार नदी के तट पर स्थित मां ब्रह्मदेवी मंदिर में आयोजित आषाढ़ी पूजा भक्ति भाव के साथ संपन्न हुई. शुक्रवार की देर शाम से प्रारंभ आषाढ़ी पूजा देर रात्रि को संपन्न हुई. इस बीच किसानों ने पूरे विधि-विधान से पूजा में शामिल होकर मां ब्रह्मदेवी देवी की आराधना की और माता से फसल की अच्छी पैदावार का आशीर्वाद मांगा. मां की अराधना पूजा के बाद ब्राह्मण भोजन कराया गया और प्रसाद वितरण हुआ. इसके बाद किसान भी मां का प्रसाद ग्रहण करते हुए सामूहिक भोज में शामिल हुए. आषाढ़ी पूजा का आयोजन किसानों ने आपसी सहयोग से किया. आयोजन की तैयारी सप्ताह भर पूर्व से ही शुरू कर दी गयी थी. विदित हो कि किसान बेहतर खेती और अच्छी पैदावार का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिे धान की खेती से पूर्व मां ब्रह्मदेवी की पूजा करते हैं. प्रत्येक वर्ष आषाढ़ माह व रोहण नक्षत्र में आयोजित होने वाली इस आषाढ़ी पूजा की परंपरा सदियों से चली आ रही है. परंपरा के अनुसार यहां के किसान धान का बिचड़ा डालने के पूर्व मां की आराधना करते हैं. उनसे अच्छी फसल की पैदावार का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. लोगों का मां ब्रह्मदेवी मंदिर के प्रति क्षेत्र के लोगों की अटूट आस्था है. माना जाता है कि सच्चे मन से मां से जो भी मन्नत मांगी जाती है, वह अवश्य पूरी होती है. इसलिए क्षेत्र के किसान प्रतिवर्ष धान का बिचड़ा डालने के पूर्व मां की आराधना करते हैं. किसान हर वर्ष आपसी सहयोग से यह पूजनोत्सव करते हैं. रात्रि में होने वाले इस पूजनोत्सव में बड़ी संख्या में किसानों के अलावा अन्य ग्रामीण शामिल होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें